मुम्बई। मलयालम फिल्म ओप्पम की सफलता के बाद फिल्मकार प्रियदर्शन काफी सक्रिय हो चुके हैं। ख़बर है कि इस साल प्रियदर्शन तीन फिल्मों का निर्देशन करने पर विचार कर रहे हैं, जिसमें दो हिंदी और एक मलयालम शामिल है।
हाल में ही प्रियदर्शन ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे खुशी है कि मोहन लाल अभिनीत फिल्म ओप्पम ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।’ गौरतलब है कि गुरूवार को फिल्म को रिलीज हुए पूरे 125 दिन हो जाएंगे।
फिल्मकार प्रियदर्शन ने कहा, ‘फिलहाल मैं दो हिंदी और एक मलयालम फिल्म पर काम कर रहा हूं। एक हिंदी फिल्म वीनस फिल्म्स की है, जिसके लिए मैंने पहले भी कुछ फिल्में बनाई हैं। फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है और कलाकार जल्द ही तय कर लिए जाएंगे। इसमें अभिषेक बच्चन हो सकते हैं। सबसे पहले इसकी शूटिंग शुरू होगी।’
निर्देशक ने आगे कहा, ‘दूसरी हिंदी फिल्म की कहानी ‘ओप्पम’ से मिलती-जुलती होगी, लेकिन इसमें बॉलीवुड के अनुसार, सांस्कृतिक बदलाव किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू करने और साल के अंत में फिल्म रिलीज करने की योजना है।’
मलयालम फिल्म के बारे में प्रियदर्शन ने कहा कि वह निर्देशक टीके राजीव कुमार के साथ फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे हैं। -आईएएनएस