मुम्बई। खून भरी मांग अभिनेत्री सोनू वालिया को गंदे वीडियो और भद्दे फोन कॉल्स मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, ख़बर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर था।
जानकारी के अनुसार बंगुर नगर पुलिस (गोरेगांव) ने इंडियन पैनल कोड की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा आईटी की धारा 67 ए को भी मामले में शामिल किया है।
सोनू वालिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं कि व्यक्ति ने मेरा नंबर कहां से हासिल किया। मुझे शुरू शुरू में ऐसा लगा था कि यह व्यक्ति मेरा प्रशंसक है। लेकिन, बाद में व्यक्ति ने मुझे गंदे संदेश भेजने शुरू कर दिए। इसके बाद मैंने पुलिस के पास शिकायत करना जरूरी समझा।’
इस संबंध में सोनू वालिया के करीबी सूत्रों का कहना है कि बड़े पर्दे पर सोनू वालिया ने भले ही कितने भी बोल्ड किरदार क्यों न निभाए हों। लेकिन, किसी भी व्यक्ति को किसी दूसरे को गंदे, बेहुदा और बेकार संदेश भेजने का कोई हक नहीं। उम्मीद है कि आरोपी जल्द जेल में होगा।