मुम्बई। शुक्रवार की जगह बुधवार को रिलीज हुई फिल्म काबिल और रईस को सिने प्रेमियों और फिल्म समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
अभिनेता ऋतिक रोशन और शाह रुख खान अभिनीत फिल्म क्रमश: काबिल और रईस ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया। दोनों फिल्मों ने मिलकर बुधवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30.85 करोड़ का व्यवसाय किया।
जानकारी के अनुसार राहुल ढोलकिया निर्देशित फिल्म रईस ने बुधवार को 20.42 करोड़ के शानदार कलेक्शन के साथ धमाकेदार शुरूआत की। जबकि ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म काबिल ने बुधवार को 10.43 करोड़ रुपये के ठीक ठाक कलेक्शन के साथ सफर शुरू किया।
हालांकि, फिल्म कारोबार पर नजर रखने विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों फिल्में 26 जनवरी को बेहतरीन व्यवसाय करेंगी। इतना ही नहीं, दोनों फिल्मों के पास बॉक्स ऑफिस पर सौ सौ करोड़ रुपये का कलेक्शन करने का बढ़िया मौका है क्योंकि आगामी 10 फरवरी 2017 तक बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी मेगाबजट फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है।