बड़ी तैयारी के साथ ऐसे सामने आएगा रईस का ट्रेलर

0
206

मुंबई। अभिनेता शाह रुख खान के फैन्स के लिए बड़ी ख़बर है कि आगामी 7 दिसंबर को फिल्‍म अभिनेता शाह रुख खान की अगली फिल्‍म रईस का ट्रेलर सामने आ सकता है। इस फिल्‍म का शाह रुख खान के फैन्‍स को बेसब्री से इंतजार है।

जानकारी के अनुसार, फिल्‍म रईस का ट्रेलर 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है। दिलचस्‍प बात तो यह है कि इस ट्रेलर को देशभर में 3500 स्‍क्रीनों पर रिलीज किया जाएगा।

raees movie

दरअसल, फिल्‍म निर्माता अपने इस ट्रेलर को भारत के हर सिनेमा हॉल तक पहुंचाने के लिए प्रयत्‍न हैं। और रोचक बात तो यह है कि इस दौरान शाह रुख खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैन्‍स से मिलेंगे। इसके लिए देश के मुख्‍य शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, जयपुर, मोगा, इंदौर और अहमदाबाद को चुना गया है।

इतनी बड़ी तैयारी के पीछे काबिल के साथ फिल्‍म की होने जा रही बॉक्‍स ऑफिस टक्‍कर को माना जा रहा है क्‍योंकि काबिल का प्रचार भी राकेश रोशन बड़े अद्भुत तरीके से कर रहे हैं।