क्राइम पेट्रोल में आएंगें नजर अभिनेता संजीव श्रीवास्‍तव

0
232

मुम्‍बई। हाल में बड़े पर्दे पर बेईमान लव में बॉलीवुड सनसनी सनी लियोन के पीए के रूप में नजर आए संजीव श्रीवास्‍तव जल्‍द छोटे पर्दे पर नजर आएंगें।

sanjeev-srivastava-004

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता संजीव श्रीवास्‍तव ने हाल में क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड के लिए अपना शूटिंग शेड्यूड संपन्‍न किया।

जानकारी के अनुसार क्राइम पेट्रोल का यह एपिसोड दिसंबर में प्रसारित होगा, जो मुम्‍बई के मलाद क्षेत्र में शूट किया गया।

गौरतलब है कि अपराध आधारित टीवी सीरीज क्राइम पेट्रोल में अभिनेता संजीव श्रीवास्‍तव पहले भी काम कर चुके हैं।