Home Gossip/News पता है? जॉन अब्राहम जब खुश होते हैं तो क्‍या करते हैं!

पता है? जॉन अब्राहम जब खुश होते हैं तो क्‍या करते हैं!

0
पता है? जॉन अब्राहम जब खुश होते हैं तो क्‍या करते हैं!

मुंबई। फिल्म ‘फोर्स 2’ की सफलता के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्‍म ‘फोर्स 3’ के लिए जल्द ही काम शुरू करने की पुष्टि की है।

अभिनेता जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘फोर्स 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। वहीं फिल्म की सक्सेस पार्टी के अवसर पर अभिनेता-निर्माता ने इस बात की पुष्टि की।

john-abraham-001

जॉन अब्राहम ने संवाददाता से कहा, ‘हम निश्चित रूप से ‘फोर्स 3′ बनाने जा रहे हैं और इसका निर्देशन अभिनव देव करेंगे। मैं इस फिल्म का सह-निर्माण करने वाला हूं।’

इस फिल्म की सक्सेस पार्टी में अभिनेता ताहिर राज भसीन भी शामिल थे, जो फिल्‍म में विलेन के किरदार में नजर आएं हैं।

43 वर्षीय बॉलीवुड स्टार बाइक से पार्टी में पहुंचे। जॉन अब्राहम ने कहा, “जब भी मैं खुश होता हूं बाइक चलाना पसंद करता हूं।”

जॉन अब्राहम ने कहा, “हम फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं। हमने इस फिल्म के लिए कठिन मेहनत की थी।” -आईएएनएस