अमिताभ बच्‍चन की ‘पिंक’ संयुक्त राष्ट्र में होगी प्रदर्शित

0
185

मुंबई। महिलाओं के खिलाफ अपराध पर आधारित महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पिंक’ को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक विशेष स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। अमिताभ बच्‍चन (73) ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी।

अमिताभ बच्‍चन ने ट्विटर पर लिखा, “न्यूयॉर्क में ‘पिंक’ को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। यह आमंत्रण सहायक महासचिव द्वारा दिया गया है।”

 

taapsee pannu with amitabh bachchan 002

अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित फिल्म रितेश शाह द्वारा लिखित हैं। यह फिल्म रश्मि शर्मा और सुजीत सरकार द्वारा सह-निर्मित है।

यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्‍चन ने वकील की भूमिका निभाई थी, जो ब्‍लेकमेलिंग के मामले में फंसी तीन लड़कियों का केस लड़ता है। -आईएएनएस