मुंबई। हाल ही में चर्चा शुरू हुई थी कि फिल्मकार नीरज पांडे निर्देशित फिल्म अय्यारी, जिसकी शूटिंग कश्मीर में की जा रही है, में कमांडो गर्ल पूजा चोपड़ा लीड भूमिका निभाने जा रही हैं।
लेकिन, असल में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म अय्यारी में लीड भूमिका के लिए दक्षिण सिने सुंदरी रकुल प्रीत सिंह को साइन कर लिया गया है, जिसने 2014 में दिव्या खोसला कुमार निर्देशित फिल्म यारियां से बॉलीवुड डेब्यु किया था।
फिल्म अय्यारी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म में रकुल प्रीत सिंह आईटी प्रोफेशनल युवती का किरदार अदा करेंगी। फिल्म के दिल्ली शूटिंग शेड्यूल के दौरान रकुलप्रीत सिंह अय्यारी स्टार कास्ट को ज्वॉइन करेंगी।
असल घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी आर्मी मैन की भूमिका में नजर आएंगे।