कॉपीराइट के भंवर में फंसी राम गोपाल वर्मा की सरकार 3

0
243

मुम्‍बई। फिल्‍मकार राम गोपाल वर्मा निर्देशित और अमिताभ बच्‍चन अभिनीत फिल्‍म सरकार 3 कॉपीराइट के भंवर में फंस चुकी है।

इस मामले में सुनवाई करते हुए बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने राम गोपाल वर्मा को फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीन आयोजित करने और समझौता राशि जमा करवाने के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार अदालत ने फिल्‍मकार राम गोपाल वर्मा को निलेश गिरकर, जिसका दावा है कि उसने 2012 में फिल्‍मकार को अपनी पटकथा सौंपी थी, के लिए स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग का आयोजन करने का आदेश दिया है।

Trailer Review! सरकार 3 : उम्‍दा संवाद, सिनेमेटोग्राफी और दमदार किरदार

कहा जा रहा है कि उस समय रंगीला निर्देशक और पटकथा लेखक के बीच समझौता हुआ था कि फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने पर मेहनताना दिया जाएगा।

इस मामले में अदालत ने राम गोपाल वर्मा को 6.2 लाख रुपये जमा करवाने का आदेश दिया है, जो अंतिम निर्णय के बाद ही किसी पार्टी को दिया जाएगा। हालांकि, फिल्‍मकार की ओर से भी अदालत को पटकथा की नकल सौंप दी गई है और फिल्‍म सरकार 3 में निलेश की पटकथा का इस्‍तेमाल हुआ या नहीं, इसका विश्‍लेषण पटकथा लेखक स्‍पेशल स्‍क्रीन के दौरान करेगा।

गौरतलब है कि सरकार सीरीज की तीसरी कड़ी 7 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी, जिसमें अमिताभ बच्‍चन और यामी गौतम समेत कई बड़े सितारे हैं।

Like करें  FilmiKafe का  Facebook, Twitter और  G+ पन्‍ना और पाएं ताजा अपडेट्स।