सलमान खान की फ़िल्म ‘दबंग’ से चौबे जी के किरदार से चर्चित हुए राम सुजान सिंह सलमान खान के पंसदीदा कलाकार बन चुके हैं। यही कारण है कि अभिनेता राम सुजान सिंह दबंग और दबंग 2 के बाद दबंग 3 में भी सलमान खान के साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
निश्चित रूप से दबंग सुजान सिंह के कैरियर की टर्निंग पॉइंट फ़िल्म साबित हुई है । आज बॉलीवुड में उनकी पहचान दबंग के चौबे जी के रूप में है।
बिहार पटना के रहने वाले राम सुजान सिंह वहां काफी समय तक रंगमंच से जुड़े रहे । मुंबई आने के बाद उन्होंने कई धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया जिसमें ओमकारा, आक्रोश, जिला गाजियाबाद, पुलिसगिरी, देसी कट्टे, अतिथि तुम कब जाओगे, बाईपास रोड आदि प्रमुख फिल्में हैं।लेकिन, सही पहचान सुजान सिंह को सलमान खान की दबंग से मिली।
सुजान सिंह कहते हैं , “इस फ़िल्म से पहचान के साथ साथ सलमान भाई का प्यार भी बहुत मिला। यह मेरे जैसे कलाकार के लिए बड़े सौभाग्य की बात होती है।”