दक्षिण भारतीय फिल्म अर्जुन रेड्डी फेम अदाकारा शालिनी पांडे बॉलीवुड डेब्यु करने जा रही हैं। जी हां, शालिनी पांडे जल्द ही हिंदी फिल्म जगत में कदम रखेंगी।
शालिनी पांडे ने बतौर कलाकार मध्य प्रदेश के जबलपुर से अपने कैरियर की शुरूआत की, लेकिन, अर्जुन रेड्डी, कबीर सिंह इसका हिंदी रीमेक थी, ने शालिनी पांडे को सुपर स्टार्स की कतार में लाकर खड़ा कर दिया।
हाल ही में यशराज फिल्म्स ने अपनी आगामी फिल्म जयेशभाई जोरदार की हीरोइन की घोषणा की है। इस फिल्म में शालिनी पांडे अभिनेता रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
फिल्म जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह एक गुजराती युवक का किरदार निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन गुजराती अभिनेता और नवोदित निर्देशक दिव्यांग ठक्कर करेंगे, जो हाल ही में बतौर अभिनेता चासनी जैसी गुजराती सुपरहिट फिल्म देकर हटे हैं।
कुछ दिन पहले रणवीर सिंह का लुक सामने आया था, जो काफी पसंद किया गया था। फिल्म अगले साल रिलीज होगी, हालांकि, तारीख अभी तक सामने नहीं आई।