हंमागा के सीक्‍वल हंगामा 2 का एलान, इसका फर्स्‍ट लुक रिलीज

0
384

अक्षय कुमार को बॉक्‍स ऑफिस पर जीवित करने वाले फिल्‍म निर्देशक प्रियदर्शन जल्‍द हिंदी सिने जगत में वापसी करने जा रहे हैं। जी हां, प्रियदर्शन ने अपनी अगली निर्देशित और प्रस्‍तावित फिल्‍म हंमागा 2 का एलान कर दिया, जो हंगामा का सीक्‍वल का है।

गौरतलब है कि साल 2003 में रिलीज हुई हंगामा में परेश रावल, रीमी सेन, अक्षय खन्ना और आफताब शिवदासानी लीड रोल में थे। इस कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की थी।

जानकारी के अनुसार प्रियदर्शन की हंमागा 2 में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मीज़ान जाफरी और प्रणिता सुभाष लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2020 को रिलीज होगी।

उल्‍लेखनीय है कि 44 वर्षीय शिल्‍पा शेट्टी लंबे अर्से पर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। फिल्‍म में शिल्‍पा शेट्टी परेश रावल के साथ नजर आएंगी।

इसके अलावा शिल्‍पा शेट्टी शब्‍बीर खान की अगली फिल्‍म निकम्‍मा में नजर आएंगी, जो 5 जून 2020 को रिलीज हुई। इस फिल्‍म में अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया लीड रोल में नजर आएंगी।