Friday, November 8, 2024
HomeGossip/Newsरामगोपाल वर्मा की अगली फिल्‍म 'न्यूक्लियर' का बजट बाप रे बाप!

रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्‍म ‘न्यूक्लियर’ का बजट बाप रे बाप!

मुम्‍बई। अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ ‘सरकार 3’ की शूटिंग में व्यस्त फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने सोमवार को एक नए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘न्यूक्लियर’ की घोषणा की। इस फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक भी रिलीज किया गया।

रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर खाते से फिल्‍म का पोस्‍टर जारी किया और जिसमें लिखा, ‘एक परमाणु बम मुंबई में तस्करी के जरिए लाया गया। इसके बदले कश्मीर को खाली किए जाने की मांग की जा रही है। पाकिस्तान इसमें खुद के शामिल होने से इनकार करता है। अमेरिका मामले में दखल देता है। इसमें लाखों लोगों का जीवन दांव पर लगा है।’

nuclear-movie

रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘न्यूक्लियर’ 340 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।’

इसके अलावा एक दूसरी पोस्ट में फिल्‍मकार ने फिल्म के अमेरिका, चीन, रूस, यमन और भारत में फिल्माएं जाने की बात कही।

आग निर्देशक के साझा किए गए एक दूसरे पोस्टर में लोग एक बम विस्फोट में इधर-उधर धुएं की वजह से दौड़ रहे हैं।

फिल्म का निर्माण सीएमए ग्लोबल द्वारा किया जाएगा। इसमें अमेरिकी, चीनी, रूसी और भारतीय अभिनेता होंगे।

वर्मा और सीएमए ग्लोबल 15 फिल्मों में साथ काम करने का एक समझौता किया है।

‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘शूल’ और ‘कंपनी’ जैसी फिल्में दे चुके निर्माता राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘न्यूक्लिर’ की शुरूआत ‘सरकार 3′ और दूसरी फिल्मों के अनुबंध पूरे होने के बाद होगी।’ -आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments