रणदीप हुड्डा ने की शांति की अपील

0
238

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने आरक्षण की मांग को लेकर हरियाणा में चल रहे उग्र जाट आंदोलन पर प्रतिक्रिया जाहिर की।

फिल्‍म ‘सरबजीत’ के अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने ट्विटर खाते के जरिये जाट समुदाय से शांत रह कर मांग रखने की अपील की है।

दरअसल, रणदीप हुड्डा स्‍वयं हरियाणा के रोहतक से संबंध रखते हैं एवं जाट परिवार से आते हैं। रणदीप हुड्डा ने अपने ट्विटर खाते पर हरियाणवी में कुछ यूं लिखा है –

बावले होन की जरूरत ना है। हनुमान आली ना करो। बातचीत से हल निकलेगा।मुददा राजनैतिक ना बनने दो।शांती रखो।अपने ही घर में आग ना लगाओ। #JatQuotaStir

राम राम गाम आलों। इब पूरे देश नै सुन ली। बस बंद करो तोड़ फोड़। इब बातचीत तै शांती तै आगे बढ़ो अर अपणी माँग रक्खो #JatProtest #JatReservation

रणदीप हुड्डा का ट्विट करना बताता है कि रणदीप हुड्डा निरंतर मामले को देख रहे हैं। फिलहाल, रणदीप हुड्डा सरबजीत फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं, जो उमंग कुमार के निर्देशन में बन रही है।

दरअसल, शनिवार को हरियाणा में आरक्षण की मांग लेकर जाट समाज व सेना दोनों आमने सामने हो गए थे। इस घटनाक्रम में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। सैंकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो चुकी हैं। सेना की और टुकड़ियां बुलाई गई हैं।