मुंबई। अभिनेता रणदीप हुड्डा को टेलीविजन डांस रियलिटी शो ‘सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी’ में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ नृत्य करने का अवसर मिला और अभिनेता के लिए यह सपने के सच होने जैसा था।
हालिया, रिलीज फिल्म ‘सरबजीत’ में निभाए किसान सरबजीत सिंह के किरदार के लिए प्रशंसा पा रहे रणदीप अपनी आगामी फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ के प्रचार के लिए इस शो में पहुंचे।
रणदीप को शो के दौरान ‘पीके’ फिल्म के गीत ‘चार कदम’ पर माधुरी के साथ नृत्य करने का अवसर मिला।
अभिनेता ने एक बयान में कहा, “माधुरी के साथ नृत्य करना सपने के सच होने जैसा रहा। मैं इस शो के निर्माताओं को शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे इस शो पर आने और माधुरी के साथ नृत्य करने का अवसर दिया।”
रणदीप की तारीफ करते हुए माधुरी ने कहा, “वह काफी प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और मुझे उनका अभिनय पसंद है। मुझे ‘हाईवे’ में निभाई उनकी भूमिका काफी पसंद है।”
-आईएएनएस