मुंबई। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा है कि अगर उन्हें कैमरे के पीछे कभी काम करने का मौका मिला तो वह अपनी बहन अंजली को जरूर मौका देंगे।
रणदीप ने कहा कि अंजली बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं। वह अपना भाग्य आजमाने मुंबई तक आईं थीं। लेकिन, बॉलीवुड में मौजूद ‘कास्टिंग काउच’ की समस्या की वजह से उन्होंने अपने सपनों पर लगाम लगा दी।
रणदीप ने कहा, “अब मैं यह सोचता हूं कि जब भी मैं फिल्म या किसी नाटक का निर्देशन करूंगा तो उन्हें जरूर कास्ट करूंगा। वह बहुत ही सहज और अच्छी कलाकार हैं।”
रणदीप ने टेलीविजन शो ‘यार मेरा सुपरस्टार’ में अपनी बड़ी बहन के बारे में बातचीत की।
रणदीप ने कहा, “मैं और मेरी बड़ी बहन रोहतक (हरियाणा) में एक हॉस्टल में रहते हैं। स्कूल में नाटकों में अपनी बहन के अभिनय को देखकर मैं अभिनेता बन गया। वह बहुत अच्छी कलाकार हैं। जब भी वह कोई पुरस्कार जीतती थीं, तो मेरे अंदर बेहतर कलाकार बनने के लिए आग प्रज्वलित होती थी।”
-आईएएनएस