मुंबई। पिछले लंबे समय से ऊंट पटांग विज्ञापन करने वाले अभिनेता रणवीर सिंह को आखिर में माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ ही गया। जी हां, अभिनेता ने अपने एक विज्ञापन के लिए माफी मांगी है।
दरअसल, इस विज्ञापन में अभिनेता रणवीर सिंह ने एक लड़की को अपने कंधे पर उठाया हुआ है। और उसके साथ लिखा हुआ है ‘डॉन्ट होल्ड बैक, टेक वर्क होम’। इसको लेकर सोशल मीडिया पर अभिनेता की काफी खिंचाई हुई।
कुछ लोगों का मानना है कि यह विज्ञापन कार्यस्थलों पर महिलाओं के यौन उत्पीडन की ओर असंवेदनशीलता को प्रकट करता है, जो बेहद गलत है।
इसके पश्चात बेफिक्रे अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा, ‘विज्ञापन बनाने के लिए ब्रांड को रचनात्मक स्वतंत्रता देना महत्वपूर्ण है लेकिन मुझे लगता है कि उनमें से एक बिलबोर्ड पर कुछ गलत हो गया है। इसके लिए मैं माफी चाहता हूं लेकिन यह गुजरी हुई बात है। हमने बोर्ड को जितनी जल्दी हो सका उतनी जल्दी रात भर में 30 से ज्यादा शहरों में इसे उतार कर इसे तुरंत सुधारा।’
आगे अभिनेता ने कहा, ‘मैं सभी महिलाओं से पेशेवर तौर पर निजी तौर पर बेहद सम्मान से व्यवहार करता हूं और कभी भी ऐसा कुछ नहीं करुंगा जिससे उनका अपमान हो।