लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेता मिलेस टेलर का कहना है कि युवावस्था के दौरान उन्होंने अभिनेता बनने के बारे में नहीं सोचा था और वह महज संयोग से अभिनेता बन गए।
फिल्म ‘व्हिप्लैश’ के अभिनेता के मुताबिक, “मैं अभिनेता बनने का इच्छुक नहीं था। मैंने सिर्फ स्कूल टीवी चैनल के लिए कुछ व्यंगात्मक प्रस्तुतियां दी थीं और कॉलेज के दूसरे साल के अंत में ड्रामा क्लब से जुड़ गया। मेरे दोस्त मजाकिया व व्यंग्यात्मक अंदाज में कहते थे, ‘ओह, तुम ड्रामा से जुड़ गए हो। अच्छा है’।”
टेलर ने समाचार पत्र ‘आइरिश टाइम्स’ को दिए साक्षात्कार में बताया कि दोस्त उनके नाटक देखने नहीं आते थे। लेकिन अब वे अक्सर सेट पर आना चाहते हैं, खासकर तब जब वह किसी खूबसूरत लड़की के साथ काम करते हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के अनुसार, फिल्म ‘ब्लीड फॉर दिस’ में पूर्व विश्व चैम्पियन मुक्केबाज विनी पैजिएन्जा का किरदार निभा रहे टेलर उनसे अपनी भूमिका के बारे में चर्चा करने में सकुचा रहे थे।
अभिनेता ने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि विनी उन्हें मुक्केबाजी करते देखें या मुक्केबाज की भूमिका के लिए उन्होंने जो बॉडी बनाई है, उसे देखें। उन्हें लगता था कि विनी कहीं उन्हें देखकर यह न सोचने लगें कि अभिनेता ने मुक्केबाज की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है।
अभिनेता ने बताया कि इसलिए उन्होंने पूर्व मुक्केबाज की ढ़ेर सारी वीडियो देखी और घंटों उनकी आवाज को सुना, ताकि वह अच्छे से विनी की भूमिका निभा सकें। -आईएएनएस