मुंबई। जी हां। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह तो कुछ ऐसा ही दावा कर रहे हैं कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने अभिनय के प्रति उनके नजरिये में बड़ा बदलाव किया है।
एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा, ‘मिस्टर भंसाली ने अभिनय को लेकर मेरे विचार और धाराणाएं बदली हैं। पहली बार काम करके ही काफी बदलाव आया। इससे बहुत कुछ बदला।’
गौरतलब है कि अभिनेता संजय लीला भंसाली के साथ तीसरी फिल्म पद्मावती कर रहे हैं जबकि पूर्व में ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में कर चुके हैं।
अपनी आगामी फिल्म बेफिक्रे के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘बेफिक्रे’ हास्य से भरपूर फिल्म है, इसमें बहुत-सी बातें हैं। इसके कई संवाद हास्यपूर्ण हैं।’
फिल्मकार आदित्य चोपड़ा के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आदित्य चोपड़ा विश्वसनीयता और व्यवसाय दोनों का एक मिश्रण हैं। वह एक निर्देशक हैं, वह अति सूक्ष्म, अविश्वसनीय और पूरी तरह से मनोरंजक होगी।’
फिल्म ‘बेफिक्रे’ 9 दिसंबर को रिलीज होगी। -आईएएनएस