क्‍या ट्विंकल खन्‍ना के सबसे बड़े प्रशंसक से मिलना चाहेंगे?

0
206

मुंबई। यदि आप सोच रहे हैं कि ट्विंकल खन्‍ना अपने दोस्‍त करण जौहर या अपनी मां डिंपल कपाडिया के बारे में बात कर रही हैं तो आपको थोड़ा सा आगे बढ़ना चाहिए क्‍योंकि ट्विंकल खन्‍ना ने किसी अन्‍य शख्‍स को अपना सबसे बड़ा प्रशंसक बताया है। हो सकता है कि उस शख्‍स के आप फैन हों।

चलो बताते हैं कि आखिर कौन सा शख्‍स है, जो ट्विंकल खन्‍ना का सबसे बड़ा प्रशंसक है।

twinkle-khanna-002

दरअसल, अपनी दूसरी किताब ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ के लांच के अवसर पर ट्विंकल खन्‍ना ने कहा, ‘यह किताब अक्षय कुमार को समर्पित है। वह मेरे सबसे बड़े प्रशंसक और सबसे बड़े सहयोगी हैं। किसी अन्य से कहीं ज्यादा उन्हें मेरे काम पर गर्व है। इसलिए मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि ऐसा व्यक्ति मेरी जिंदगी में है।’

गौरतलब है कि किताब का विमोचोन फिल्मकार करण जौहर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शबाना आजमी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे कई कलाकार उपस्थित थे।

इस मौके पर शबाना आजमी ने ट्विंकल की सराहना करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ट्विंकल बहुत ही खास लेखिका हैं। उनकी सबसे खास बात यह है कि जिन विषयों को वर्जित समझा जाता है, वह उन्हें हास्यपूर्ण तरीके से लिखती हैं।”

-आईएएनएस