ब्रैड पिट के साथ अंतर्रंग सीनों दौरान असहज हुईं कोटिलॉर्ड

0
209

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री मारिओन कोटिलॉर्ड का कहना है कि फिल्म ‘एलाइड’ में अभिनेता ब्रैड पिट के साथ अंतरंग दृश्यों की शूटिंग उनके लिए असहज करने वाला अनुभव रहा।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, कोटिलार्ड (41) ने कहा कि यह दृश्य ब्रैड के साथ एक कार में बैठे रहने के दौरान का है, जब एक रेतीली आंधी के बाद दोनों करीब आते हैं।

अभिनेत्री के अनुसार, “हमने इसके लिए बहुत अभ्यास किया। यह अजीब था।”

marion-cotillard

अभिनेत्री ने पिट को फिल्म के लिए फ्रेंच बोलना भी सिखाया। ‘एलाइड’ एक कनाडाई खुफिया अधिकारी (पिट) की कहानी है, जिसकी मुलाकात द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ‘फ्रेंच रेसिस्टेंस’ से जुड़ीं (कोटिलॉर्ड) से होती है।

कोटिलार्ड के मुताबिक, “वह (पिट) फ्रेंच बोलना सीखने के लिए प्रतबिद्ध थे। इसने मुझे प्रभावित किया। मैंने इसमें उनकी मदद की।”

कोटिलार्ड पिछले दिनों एंजेलिना जोली और ब्रैड के अलगाव को लेकर भी सुर्खियों में थीं। -आईएएनएस