Sunday, December 8, 2024
HomeGossip/Newsबेहद बोल्ड अभिनेत्री शकीला का किरदार निभाएंगी ऋचा चड्ढा!

बेहद बोल्ड अभिनेत्री शकीला का किरदार निभाएंगी ऋचा चड्ढा!

मुम्बई। ख़बर है कि कामुक अभिनेत्री ऋचा चड्ढा द डर्टी पिक्चर अभिनेत्री विद्या बालन के पदचिह्नों पर चलने वाली हैं।  जल्द ही बड़े पर्दे पर विद्या बालन से भी ज्यादा बोल्ड किरदार निभाती नजर आएंगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऋचा चड्ढा को कामुक अदाओं वाली अभिनेत्री शकीला खान के जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए साइन किया गया है।

बता दें कि इस किरदार के लिए निर्माता निर्देशक स्वरा भास्कर और हुमा कुरैशी के नामों पर भी विचार कर रहे थे। लेकिन, अंत यह फिल्म ऋचा चड्ढा की झोली में गिरी। वैसे भी कामुक किरदारों में जान डालने के लिए इस समय फिल्म जगत में ऋचा चड्ढा बेहतरीन विकल्प हैं।

शकीला खान दक्षिण भारतीय सिनेमा का ऐसा नाम है, जिस फिल्म के साथ यह नाम जुड़ता था, बॉक्स आॅफिस पर उस फिल्म का बेड़ा लगभग पार माना जाता था।

—अनिल बेदाग

Anil Bedag
Anil Bedaghttps://filmikafe.com/author/anilbedag/
अनिल बेदाग स्‍वतंत्र फिल्‍म पत्रकार हैं, जो लंबे समय से फिल्‍मी कैफे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनिल बेदाग भारत के नामचीन मीडिया संस्‍थानों के साथ भी काम कर चुके हैं। anilbedag@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments