Home Gossip/News 102 नॉट आउट में इस एक्‍टर के निभाए किरदार को निभाएंगे ऋषि कपूर

102 नॉट आउट में इस एक्‍टर के निभाए किरदार को निभाएंगे ऋषि कपूर

0
102 नॉट आउट में इस एक्‍टर के निभाए किरदार को निभाएंगे ऋषि कपूर

अहमदाबाद। जैसा कि हम अपनी पिछली रिपोर्टों में खुलासा कर चुके हैं कि अमिताभ बच्‍चन और ऋषि कपूर कई वर्षों बाद एक गुजराती नाटक आधारित फिल्‍म 102 नॉट आउट में स्‍क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।

ओह! माय गॉड निर्देशक उमेश शुक्‍ला निर्देशित फिल्‍म 102 नॉट आउट की शूटिंग शुरू हो चुकी है और संभावना है कि जुलाई अंत तक फिल्‍म शूटिंग पूरी हो जाएगी।

इस मामले में एक और दिलचस्‍प खुलासा करते हुए हम आपको एक ऐसे गुजराती युवा एक्‍टर से मिलवाने जा रहे हैं, जो सौम्‍या जोशी के लिखे गुजराती नाटक 102 नॉट आउट में उस भूमिका को अदा कर चुके हैं, जो ऋषि कपूर बड़े पर्दे पर निभाने जा रहे हैं।

जी हां, सौभ्‍या जोशी लिखित और निर्देशित नाटक 102 नॉट आउट में ऋषि कपूर वाला किरदार गुजराती एक्‍टर प्रेम गढ़वी ने निभाया है, जो जल्द ही विटामिन शी में अहम भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे।

विटामिन शी के ट्रेलर रिलीज मौके FilmiKafe के साथ विशेष बातचीत करते हुए प्रेम गढ़वी ने अपनी आने वाली फिल्‍म विटामिन शी में अपने किरदार, आने वाली फिल्‍मों और ऋषि कपूर द्वारा निभाये जा रहे किरदार के बारे में खुलकर बात की।

फिल्‍म विटामिन शी के सिनेमाई ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्‍म निर्देशक फैजल हाशमी, निर्माता संजय रावल और फिल्‍म की पूरी स्‍टार कास्‍ट मौजूद थी।

इस मौके पर ट्रेलर संबंधित सोशल मीडिया पर चलाई गई प्रतियोगिता विजेताओं को भी आमंत्रित किया गया था और ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों ने अच्‍छी प्रतिक्रिया दी।

More News