Tuesday, November 26, 2024
HomeGossip/Newsओम पुरी की आखरी कॉमेडी फिल्म मिस्‍टर कबाड़ी का टीजर रिलीज

ओम पुरी की आखरी कॉमेडी फिल्म मिस्‍टर कबाड़ी का टीजर रिलीज

मुंबई। जाने-माने सुपरहिट एक्टर ओमपुरी के दुनिया छोड़ने के बाद भी उनके दर्शकों को फिल्म’ ट्यूबलाइट’ में उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिला और अब उनकी आखरी फिल्म उनकी पहली पत्नी सीमा कपूर द्वारा निर्देशित व्यंगात्मक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म ‘मिस्टर कबाड़ी’ जल्दी ही दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिल्म के निर्माता अनूप जलोटा, राकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता और ओम छंगाणी है।

फिल्म ‘मिस्टर कबाड़ी’ का टीज़र का भव्य कार्यक्रम मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) में द व्यूज में बुधवार 12 जुलाई 2017 को रखा गया था। फिल्‍म का टीजर भजन सम्राट अनूप जलोटा, अन्नू कपूर, सीमा कपूर, कशिश वोरा, बृजेन्द्र काला, विनोद निश्‍चल, पल्लवी और मुख्य अतिथि दिव्या दत्ता, तलत अज़ीज़, रंजीत कपूर द्वारा रिलीज किया गया।

फिल्म ‘मिस्टर कबाड़ी’ में अन्नू कपूर ने मिस्टर कबाड़ी’ का किरदार निभाया है। इसकी निर्देशिका सीमा कपूर है, जोकि इसके पहले बतौर निर्देशक व लेखक दिव्या दत्ता स्टारर फिल्म ‘हाट द वीकली बाजार’ और बतौर लेखिका नाना पाटेकर स्टारर फिल्म ‘अभय’ को लेकर काफी चर्चा में रही है।

ल्म ‘मिस्टर कबाड़ी’ के बारे में सीमा कपूर कहती है, “व्यंगात्मक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म है। इसमें दिखाया गया है कि जब एक कबाड़ी अमीर बन जाता है, तो वह अमीरों सा लगने के लिए किस तरह की मजेदार हरकतें करता है। चाहे कपड़े पहनने में, अलग तरह बोलने में और अपने बिज़नस को बढ़ाकर या गलत बताकर उसको छुपाने के लिए क्या क्या करता है। उसी को दिखाया गया है। इसमें सभी बड़े और टैलेंटेड एक्टर हैं। फिल्‍म लोगों को काफी पसंद आएगी।’

फिल्म में कुल पांच गाने है। इसमें संगीत राज- प्रकाश, अली गनी का है। फिल्म के निर्माता अनूप जलोटा, राकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता और ओम छंगाणी है। इसका लेखन- स्क्रीनप्ले- निर्देशन सीमा कपूर किया है।

फिल्‍म की सिनेमेटोग्राफी विजय पी वरूदे ने की है और इसके एडिटर संजीब दत्ता हैं। फिल्‍म में अहम भूमिका ओमपुरी, अन्नू कपूर, सारिका, विनय पाठक, राजवीर सिंह, कशिश वोरा, ब्रजेन्द्र काला इत्यादि है। यह फिल्म अगस्त 2017 में रिलीज होगी।

More News

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments