Friday, December 20, 2024
HomeGossip/Newsइस फिल्‍म से बॉलीवुड डेब्‍यु करेंगे विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा

इस फिल्‍म से बॉलीवुड डेब्‍यु करेंगे विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा

मुम्‍बई। दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा बॉलीवुड डेब्‍यु करने जा रहा हैं। रोहन मेहरा सैफ अली खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

जानकारी के मुताबिक रोहन मेहरा फिल्‍म बाजार से बॉलीवुड डेब्‍यु करने जा रहे हैं। इस फिल्‍म का पोस्‍टर हाल ही में रिलीज किया गया। फिल्‍म बाजार इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।

Image Source/ Instagram By Atul Kasbekar

हालांकि, पोस्‍टर में विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा नहीं है। कहा जा रहा है कि सैफ अली खान के चेहरे के पीछे जो परछाईं है, वो रोहन मेहरा के चेहरे की है।

इस फिल्‍म का निर्देशन गौरव के चावला कर रहे हैं। चर्चा है कि फिल्‍म की कहानी भारतीय शेयर बाजार के इर्दगिर्द घूमेगी। फिल्‍म बाजार हॉलीवुड फिल्‍म वुल्‍फ ऑफ वॉल स्‍ट्रीट से प्रेरित बताई जा रही है, जिसमें लियोनार्दो डिकैप्रियो ने अहम किरदार निभाया था।

उधर, रोहन मेहरा ने अपने इंस्‍टाग्राम खाते पर फिल्‍म बाजार का पोस्‍टर शेयर करते हुए लिखा, ‘यहां से ये शुरू होता है। मुम्‍बई। रहस्‍यमयी आदमी। दिसंबर 2017।’

गौर तलब है कि रोहन मेहरा चार महीने पहले उस समय चर्चा में आए थे, जब उनके और डिज्‍नी स्‍टार तारा सुतारिया के रोमांस और डेटिंग के चर्चे जोरों पर थे।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments