मुंबई। बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान को भी डर लगता है। मगर, कुछ पलों बाद एक अन्य एहसास उनके भीतर जोश भर देता है। सलमान ख़ान ने अपने डर और अपने प्रेरणास्रोत एहसास को मीडिया से बातचीत के दौरान साझा किया।
आईएएनएस ने एक बातचीत के दौरान सलमान ख़ान से पूछा कि क्या आपको अपनी शोहरत-प्रसिद्धि छिन जाने का डर सताता है? जवाब में दबंग ख़ान ने कहा, “हर किसी को शोहरत हाथ से निकलने का डर होता है। मैं अगर कहूं कि नहीं मुझे यह डर नहीं है, तो मैं झूठ बोलूंगा। यह सिर्फ शोहरत नहीं बल्कि प्यार व सम्मान खोने का डर है।”
साथ ही सलमान ख़ान ने कहा कि एक कलाकार को जिंदगी के उस दौर का सामना करने के लिए भी स्वयं को तैयार रखना चाहिए।
सलमान ख़ान ने आगे कहा, “आपको ऐसा बंदा बनने की जरूरत है, जो अपनी जाती प्रसिद्धि का सामना कर सके। मैंने अपने पिता सलीम खान को इस दौर से गुजरते देखा है। उन्होंने अपनी जिंदगी में इस चीज को दो बार देखा है। मैंने खुद भी इसका सामना किया है।”
सलमान ख़ान ने कहा, “लेकिन मेरे ख्याल से फिल्म में एक नायक या स्टार बने रहने से कहीं बढ़कर है, जीवन के पर्दे पर आपका नायक होना।” सलमान की अगली फिल्म ‘सुलतान’ आठ जुलाई को रिलीज होनी है।
-आईएएनएस