‘काबिल’ के एक्‍शन सीक्‍वेंस की शूटिंग शुरू

0
270

मुंबई। निर्देशक संजय गुप्ता ने अपनी आगामी फिल्म ‘काबिल’ के मारधाड़ वाले दृश्यों पर काम शुरू कर दिया है।

‘काबिल’ में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में दिखाई देंगे। इससे पहले वह ‘बैंग बैंग’ में इसी अवतार में नजर आ चुके हैं। इसके लिए संजय गुप्ता ने एक्शन निर्देशक पीटर हेन से हाथ मिलाया है।

Kaabil poster
इससे पहले उन्होंने ‘शिवाजी’, ‘अन्नियन’ और ‘गजनी’ जैसी दक्षिणी भारतीय फिल्मों के लिए काम किया है।

गुप्ता ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘काबिल’ डायरी के 11 दिन। दिग्गज एक्शन निर्देशक पीटर हेन के साथ पहला बड़ा एक्शन सीक्वेंस। हम ऐसी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो इससे पहले कभी नहीं की।”

फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन्स के बैनर तले राकेश रोशन द्वारा निर्मित फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।

‘काबिल’ में ऋतिक रोशन के साथ यामी गौतम भी हैं।

-आईएएनएस