मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म बाहुबली 2 की शूटिंग के दौरान फिल्मकार एसएस राजामौली ने काफी सतर्कता से काम लिया था। एसएस राजामौली के नक्शेकदमों पर चलते हुए फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने भी अपनी मेगाबजट फिल्म पद्मावती के सेट पर सतर्कता बढ़ा दी है।
सूत्रों की मानें तो संजय लीला भंसाली नहीं चाहते कि पद्मावती से संबंधित कोई भी जानकारी समय पूर्व सार्वजनिक हो जाए, विशेषकर कलाकारों का गेटअप। इसलिए अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए सेट को पूरी तरह से किले में तब्दील कर दिया गया है। अब किसी का भी सेट तक पहुंचना आसान नहीं है। सेट तक जाने के लिए काफी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
फिल्म के सेट से एक सूत्र ने बताया, ‘संजय लीला भंसाली ने शूटिंग स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है, सेट के अंदर कैमरा या कैमरा फोन ले जाने की अनुमति नहीं है, यहां तक कि कलाकारों को भी सेट पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।’
सूत्र के मुताबिक, ‘फिल्मकार चित्तौड़ के राजा रतन सिंह रावल (शाहिद कपूर) और चित्तौड़ की रानी (दीपिका पादुकोण) को बहुत ही अनोखे तरीके से पेश करने जा रहे हैं और उनके लुक शानदार हैं।’
फिल्म ‘पद्मावती’ में अभिनेता रणवीर सिंह भी अहम किरदार में हैं। -आईएएनएस