अक्षय कुमार बोले, मैं पैसे कमाने के लिए फिल्‍में करता था, लेकिन…

0
223

मुंबई। बॉलीवुड को अपने जीवन के खूबसूरत 25 वर्ष देने वाले फिल्‍म अभिनेता अक्षय कुमार अपने फिल्‍मी कैरियर के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि शुरूआती दिनों में कैरियर को लेकर बिलकुल बेपरवाह था। इस क्षेत्र में केवल पैसे कमाने के लिए कदम रखा था। लेकिन, आज इतने बड़े फिल्‍म जगत का हिस्‍सा होने पर खुद को भाग्‍यशाली मानता हूं।

अभिनेता अक्षय कुमार ने एक बयान में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मैं इस उद्योग का हिस्सा हूं। कैरियर की शुरूआत में मैंने अपने काम को गंभीरता से नहीं लिया था। मैं पैसे कमाने के लिए फिल्में करता था।’

हाउसफुल अभिनेता अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘जब मैंने खुद के लिए एक अच्छा खासा बैंक बैलेंस हासिल कर लिया, उसके बाद मैंने जोखिम उठाना शुरू किया। अगर मैं अपने कैरियर पर नजर डालूं तो मुझे लगता है कि फिल्म ‘संघर्ष’ ने एक अभिनेता के तौर पर मेरे नजरिए में बदलाव किया। मैंने अपने काम को प्यार करना शुरू कर दिया और अब मैं एक जुनूनी अभिनेता हूं।’

पिछले साल 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल होने वाली फिल्‍म रुस्‍तम के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वर्दी का अपना ही एक खास प्रभाव होता है। मुझे कई फिल्मों में वर्दी पहनने का अवसर मिला और सच में यह ऐसी भावना है, जो मैं व्यक्त नहीं कर सकता। फिल्‍म ‘रुस्तम’ में भी जब मैं सभी मेडलों और बिल्लों के साथ वर्दी पहनता था तो मेरे दिमाग में विशेष भाव के साथ जिम्मेदारी की समझ और नि: स्वार्थ सेवा की भावना जागने लगती थी।’

अभिनेता अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘मैंने महसूस किया कि मैं एक गर्व के साथ चल रहा हूं। असल में, फिल्‍म रुस्‍तम के कुछ कोर्ट रूम सीनों में, मैं अपनी आम चाल में बिलकुल नहीं चला। यह है तो वर्दी आपके लिए करती है। मैं लोगों से कहता हूं कि यदि आपको कोई वर्दी में देश का जवान मिले तो उसके साथ एक सेल्‍फी लेकर उसको गर्व महसूस करवाओ। इस फिल्‍म में वर्दी को पहनना मेरे के लिए बेहद गर्व की बात थी।’

-आईएएनएस/फिल्‍मी कैफे