संजय लीला भंसाली के साथ रॉम कॉम फिल्‍म करेंगे शाहिद कपूर!

0
231

मुम्‍बई। लगता है कि फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली और अभिनेता शाहिद कपूर में खूब जम रही है। भले ही इस जोड़ी की फिल्‍म पद्मावती लगातार विवादों का सामना कर रही है। लेकिन, संजय लीला भंसाली और शाहिद कपूर अगली फिल्‍म पर विचार कर रहे हैं।

विश्‍वसनीय सूत्रों के अनुसार संजय लीला भंसाली और शाहिद कपूर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, इस फिल्‍म का निर्देशन संजय लीला भंसाली नहीं करेंगे। फिल्‍म का नाम Tuesdays & Fridays हो सकता है।

जब शाहिद कपूर ने जूनियर को सरेआम कहा, जूता मारूं उतार के….।

गौरतलब है कि फिलहाल शाहिद कपूर संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्‍म पद्मावती की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं, जिसमें शाहिद कपूर दीपिका पादुकोण, जो रानी पद्मिणी के किरदार में हैं, के पति राजा रावल रतन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं।

क्‍या फिल्‍म पद्मवती शाहिद कपूर से जुड़े इस मिथक को तोड़ पाएगी?

हाल ही में कोल्‍हापुर में फिल्‍म पद्मावती के सेट पर कुछ लोगों ने आग लगा दी थी और इसके कारण फिल्‍म निर्माताओं को भारी नुकसान होने का अनुमान है।

Like करें  FilmiKafe का  Facebook, Twitter और  G+ पन्‍ना और पाएं ताजा अपडेट्स।