Home Gossip/News उत्तर प्रदेश में ‘सरबजीत’ कर मुक्त घोषित

उत्तर प्रदेश में ‘सरबजीत’ कर मुक्त घोषित

0
उत्तर प्रदेश में ‘सरबजीत’ कर मुक्त घोषित

मुम्बई। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को एश्वर्य राय बच्चन अभिनीत ‘सरबजीत’ को कर मुक्त घोषित कर दिया। इसके निर्माता सरकार के इस कदम से काफी खुश हैं। इस फिल्म के निर्माताओं के एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

Sarabjit movie poster
बयान में कहा गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसी महीने फिल्म के सदस्यों से मुलाकात की थी। उन्होंने निर्माताओं से कहा था कि यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।

richa chadha 002फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी ने कहा कि पहले दिन से ही हम सभी का मानना था कि ‘सरबजीत’ की कहानी को सबको सुनाए जाने की आवश्यकता है। यह हमारे मेहनत और प्यार का फल है। हम अखिलेश यादव के शुक्रगुजार हैं।

randeep hooda 001

‘सरबजीत’ 20 मई को रिलीज होने वाली है। इसमें दलबीर कौर के संघर्ष को दिखाया गया है जो पाकिस्तान की जेल में बंद अपने भाई सरबजीत सिह की रिहाई के लिए संघर्ष करती है। अभिनेता रणदीप हुड्डा सरबजीत की भूमिका में है। एश्वर्य राय बच्चन ने दलबीर कौर की भूमिका निभाई है।

यह फिल्म उमंग कुमार द्वारा निर्देशित की गई है।

-आईएएनएस