मुंबई। फिल्म ‘शिवाय’ के साथ बॉलीवुड में कैरियर की शुरूआत कर चुकीं अभिनेत्री सायेशा सहगल ने बुधवार को कहा कि यह फिल्म उनके लिए सीखने का अनुभव रही।
एक विशेष साक्षात्कार में अभिनेत्री सायेशा ने कहा, ‘पहली बार सेट पर मैंने फिल्म कैमरा देखा था, जब मैं अखिल के सेट (अपनी पहली तेलुगू फिल्म) पर पहुंची थी, उससे पहले मेरे पास कोई जानकारी नहीं थी। मैंने वहां कैमरे के कोण और प्रकाश के बारे में सीखा। हालांकि, ‘शिवाय’ का सेट बहुत बड़ा था और इसकी यूनिट भी बड़ी थी। यह मेरे लिए सीखने का बहुत अच्छा अनुभव रहा।’
शिवाय अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं काम जारी रखे हुए हूं। मुझे लगता है कि मैं हर फिल्म से कुछ न कुछ सीखूंगी।’
अजय देवगन के साथ काम का अनुभव साझा करते हुए सायेशा ने कहा, “अजय सर की सबसे अच्छी बात है कि वह शांत रहते हैं। सुपरस्टार होने के बावजूद, वह काफी विनम्र हैं। अगर आप उनके साथ चाय पीते हैं तो आपको कभी महसूस नहीं होगा कि वह इतने बड़े स्टार हैं।”
अभिनेत्री ने सलमान खान की अगली फिल्म या सुशांत सिंह राजपूत के साथ किसी गीत में होने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने एक स्क्रिप्ट के लिए हामी भरी है, इसकी घोषणा वह जल्द करेंगी। -आईएएनएस