मुम्बई। भले ही अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने भारतीय बॉक्स आॅफिस पर बड़ा करिश्मा न किया हो। लेकिन, चीन में सिनेमा प्रेमियों ने आमिर खान अभिनीत फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
19 जनवरी 2018 को चीन में रिलीज हुई अभिनेता आमिर खान, जायरा वसीम और मेहर विज अभिनीत फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने 3 फरवरी 2018 तक 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है।
फिल्म कारोबार पर नजर रखने वाले रमेश बाला के अनुसार 3 फरवरी 2018 तक चीन में लगभग 558 करोड़ रुपये का कारोबार करने के साथ ही आमिर खान की तीसरी फिल्म विश्व भर में 700 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हुई।
दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की फेहरिस्त में शीर्ष स्थान पर आमिर खान की दंगल है, जिसने अकेले चीन में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था।
इस फेहरिस्त में दूसरा नंबर बाहुबली 2, तीसरा आमिर खान अभिनीत फिल्म पीके और चौथा स्थान सीक्रेट सुपरस्टार का आता है।