शाह रुख़ ख़ान ने कब्‍जे में ली क्रिसमिम 2018

0
185

मुम्‍बई। जब बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे पहले से बड़ी बड़ी तारीखों को बुक करने में लगे हुए हैं तो शाह रुख़ ख़ान कैसे पीछे रह सकते हैं। ऐसे में अभिनेता शाह रुख़ ख़ान ने अपनी आगामी प्रस्‍तावित फिल्‍म के लिए क्रिसमिस 2018 बुक कर दी है।

जी हां। शाह रुख़ ख़ान के प्रोडक्‍शन हाउस रेड चिलीज ने घोषणा की है कि निर्देशक आनंद एल राय के निर्देशन में बनने जा रही फिल्‍म 2018 में क्रिसमिस के मौके रिलीज की जाएगी। जानकारी के अनुसार शाह रुख़ ख़ान की यह प्रस्‍तावित फिल्‍म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।

shah rukh khan

दरअसल, शाह रुख़ ख़ान की आने वाली कुछ फिल्‍मों को बॉक्‍स ऑफिस पर मेगा बजट और ए श्रेणी के सितारों की फिल्‍मों के साथ दो चार होना पड़ेगा। जैसे कि शाह रुख़ ख़ान की डियर जिन्‍दगी को कहानी 2 से, रईस को राकेश रोशन के बैनर तले बनने वाली ऋतिक रोशन अभिनीत काबिल से और द रिंग को अक्षय कुमार की क्रैक से।

इसलिए शाह रुख़ ख़ान ने एक वर्ष आगे की तारीख़ पर कब्‍जा जमा लिया है। अब देखना यह होगा कि इस मौके पर शाह रुख़ ख़ान का टकराव किसी अभिनेता से होता है।