Home Gossip/News शर्लिन ने रखा फिल्‍म निर्माण क्षेत्र में कदम

शर्लिन ने रखा फिल्‍म निर्माण क्षेत्र में कदम

0
शर्लिन ने रखा फिल्‍म निर्माण क्षेत्र में कदम

मुंबई अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि राजस्थान पर आधारित लघु फिल्म का निर्माण करना उनका एक भावनात्मक निर्णय था।

उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं राजस्थान पर आधारित एक लघु फिल्म पर काम कर रही हूं। यह एक गरीब लड़की की कहानी है, जिसके बड़े सपने होते हैं। वह इस फिल्म में अपने सपने का पीछा करती है।”

sherlyn chopra

उन्होंने कहा, “जब लेखक ने कहानी सुनाई, उस वक्त मेरी आंखों में आंसू आ गए, फिर मैंने इसका निर्माण करने का फैसला किया। यह एक भावनात्मक निर्णय था और मुझे इस पर गर्व है।”

उनकी एक हिंदी फिल्म भी आने वाली है। साउथ के फिल्मों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “इस बारे में तमिल और तेलुगू फिल्म निमार्ताओं से बात चल रही है।”

‘कामसूत्र 3डी’ अभिनेत्री ने शादी के बारे में कहा कि वह एक दिन जरूर शादी करेंगी।

-आईएएनएस