Home Gossip/News Shirtless होकर लौटे सुशांतसिंह राजपूत

Shirtless होकर लौटे सुशांतसिंह राजपूत

0
Shirtless होकर लौटे सुशांतसिंह राजपूत

मुम्‍बई। कुछ रोज पहले सोशल मीडिया से नाता तोड़ चुके सुशांतसिंह राजपूत एक बार फिर सोशल मीडिया पर लौट आए हैं। हालांकि, केवल इंस्‍टाग्राम और फेसबुक पर। ट्विटर पर कब लौटेंगे पता नहीं, हालांकि, उनके चाहने वाले तो उनको निवेदन कर रहे हैं।

एमएस धोनी ए अनटोल्‍ड स्‍टोरी अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत ने एक सेल्‍फी के साथ वापसी की, जिसमें सुशांतसिंह राजपूत और उनकी राबता फिल्‍म को-स्‍टार कृति सेनन नजर आ रही हैं। कैप्‍शन में सुशांतसिंह राजपूत ने लिखा कि फिल्‍मांकन समाप्‍ति हुई। उसी सेल्‍फी को कृति सेनन ने भी अपने ट्विटर खाते से साझा किया।

Sushantsingh rajput 001
इसके बाद सुशांतसिंह राजपूत ने एक अन्‍य फोटो साझा किया, जिसमें सुशांतसिंह राजपूत बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं। सोच में डूबे हुए सुशांतसिंह राजपूत लिखते हैं, Serendipity!! – किसी आकस्मिक घटना द्वारा उपयोगी और अप्रत्याशित अन्वेषण करने की शक्ति!!! अब इसको स्‍टंट कहा जाए, या सुशांतसिंह राजपूत का भावनात्‍मक संतुलन बन चुका है कहा जाए। जो भी हो।

मगर, सुशांतसिंह राजपूत को अपने पुराने गम भूलाकर अपनी अगली फिल्‍म एमएस धोनी ए टोल्‍ड स्‍टोरी और राबता का प्रचार भी तो करना है, बिना सोशल मीडिया के कैसे होगा। लगे रहो, सुशांतसिंह राजपूत।

Serendipity..!!

A photo posted by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on