Home Gossip/News करन जौहर के साथ फिर काम करेंगे सिद्धार्थ

करन जौहर के साथ फिर काम करेंगे सिद्धार्थ

0
करन जौहर के साथ फिर काम करेंगे सिद्धार्थ

मुंबई। इन दिनों सिद्धार्थ मल्‍होत्रा अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ अमेरिका के मियामी शहर में राज और डीके की आगामी अनाम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जो एक एक्‍शन फिल्‍म है।

Baar Baar Dekho 2
कैटरीना कैफ के साथ बार बार देखो की शूटिंग पूरी कर चुके सिद्धार्थ मल्‍होत्रा अपनी भावी फिल्‍म, जो इत्‍तेफाक की रीमेक है, को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

फिल्म के बारे में सिद्धार्थ ने कहा, “मैं इस फिल्म पर काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। फिल्म की पटकथा गजब की है और पर्दे पर यह मेरा नया किरदार होगा।”

गौरतलब है कि ‘इत्तेफाक’ 1969 में में आई थी, जिसमें राजेश खन्ना और नंदा थीं। इस फिल्‍म के रीमेक को रेड चिलीज, धर्मा और बीआर फिल्म्स द्वारा निर्मित किया जाएगा है।

-आईएएनएस