मुम्बई। बिलकुल सही पढ़ा! देश के मशहूर वकीलों में शुमार सीनियर वकील राम जेठमलानी के जीवन पर फीचर फिल्म बनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है।
इस फिल्म का निर्माण सोहा अली खान का बैनर रेनेगेड फिल्म्स फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर करने जा रहा है। फिलहाल, फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है।
हाल ही में सोहा अली खान ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘राम जेठमलानी का जीवन रोचक किस्सों से भरा हुआ है। उनके जीवन को एक फिल्म में कहना बड़ा मुश्किल और चुनौतीपूर्ण काम है। फिर भी हमारी कोशिश रहेगी कि कहानी को बड़ी ईमानदारी के साथ बड़े पर्दे पर दिखाया जाए।’
फिल्म अभिनेता कुणाल खेमू के साथ फिल्म प्रोडक्शन हाउस की शुरूआत करने वाली सोहा अली खान ने आगे कहा, ‘फिल्म की पटकथा पूरी होते ही निर्देशक की घोषणा की जाएगी और फिल्म कलाकारों की भी।’ इसके अलावा सोहा अली खान तिग्मांशु धुलिया निर्देशित फिल्म साहब, बीवी और गैंगस्टर 3 में नजर आएंगी।
गौरतलब है कि 94 वर्षीय वकील राम जेठमलानी का कैरियर छह दशक से ज्यादा लम्बा है। इस दौरान राम जेठमलानी ने बड़े बड़े केसों में जीत दर्ज की है। कहा जाता है कि 1970 और 1980 के दशक में तो राम जेठमलानी पर ”तश्करों का वकील” की छाप लग गई थी क्योंकि इस समय दौरान राज जेठमलानी ने देश भर की अलग अलग अदालतों में कई स्मलगरों के केस लड़े थे।
केवल 17 साल की उम्र में वकालत की डिग्री हासिल करने वाले राम जेठमलानी पहले केस से ही मशहूर हो गए थे। यह केस साल 1959 में केएम नानावती बनाम महाराष्ट्र सरकार का था। इस केस को राम जेठमलानी ने यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ के साथ केस लड़ा था।