अकीरा में सोनाक्षी ने खुद गाया गीत

0
265

मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने आगामी फिल्म ‘अकीरा’ के लिए एक गीत गाया है। उनका कहना है कि फिल्म के लिए गाना प्रोत्साहित होने जैसा है।

गीत का एक प्रमोशनल वीडियो जारी हुआ है, जिसके बोल हैं, “है रंजिशें तेरे मेरे दरमियां जिंदगी गुंजाइशें समझौतों की दूर तक दिखती नहीं।” यह अगले सप्ताह जारी होगा।

सोनाक्षी ने कहा, “यह गीत गुस्से पर आधारित है। वह चुप नहीं रहतीं और वापस अपनी लड़ाई लड़ती है। यह गीत की भावना है।”

sonakshi sinha akira

अभिनेत्री ने कहा, “वास्तव में यह एक बहुत ही उत्साहजनक क्षण था और ईमानदारी से कहूं तो मेरा पूरा रिहर्सल वीडियो की शूटिंग के दौरान हुआ।”

पिछले साल ‘इश्कोहलिक’ नामक गीत के साथ गायन क्षेत्र में कदम रख चुकीं अभिनेत्री ने कहा, “गीत के वीडियो की शूटिंग करते हुए फॉक्स के लोगों ने सुझाव दिया कि पहले इसे रिकॉर्ड करना चाहिए।”

फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत ‘अकीरा’ ए.आर. मुरुगदोस द्वारा निर्देशित है। उन्होंने इससे पहले सोनाक्षी के साथ ‘हॉलीडे’ पर काम किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की।

‘अकीरा’ दो सितंबर को रिलीज होगी।

-आईएएनएस