Home Gossip/News इस सवाल पर सोनम कपूर दे गईं गोल-मोल उत्‍तर

इस सवाल पर सोनम कपूर दे गईं गोल-मोल उत्‍तर

0
इस सवाल पर सोनम कपूर दे गईं गोल-मोल उत्‍तर

मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा है कि वह फिल्म-निर्माता या निर्देशक की अनुमति के बिना अपनी आगामी किसी भी परियोजना की पुष्टि नहीं कर सकतीं, लेकिन उनका कहना है कि वह फिल्मकार राजकुमार हिरानी के साथ काम करना चाहेंगीं।

खबर थी कि हिरानी 1980 और 1990 के दशक के संजय दत्त की बायोपिक में अभिनेता रणवीर कपूर के साथ सोनम को लिया गया है।

इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यह राजू सर से पूछें। जब तक निर्माता या निर्देशक कुछ नहीं कहते तब तक इस बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकती।”

sonam-kapoor-004

उन्होंने कहा, “हालांकि, मैं राजू सर (हिरानी) के साथ काम करना चाहूंगी।”

सोनम राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘नीरजा’ में प्रभावशाली भूमिका में दिखाई देंगी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए आवश्यक था।

सोनम ने बुधवार को ब्रांड विजन समिट सम्मेलन 2016 में कहा, “मैं खुश हूं कि लोग ‘नीरजा’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर रहे हैं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो अगर पुरस्कार नहीं मिला तो मुझे निराशा नहीं होगी, क्योंकि मेरे लिए फिल्म में काम करना जरूरी था।”

सोनम शशांक घोष द्वारा निर्देशित ‘वीरे दि वेडिंग’ में प्रमुख भूमिका निभाते दिखाई देंगी। -आईएएनएस