मुंबई। ‘नीरजा’ जैसी जबरदस्त फिल्म दे चुकी सोनम कपूर को कभी अपनी दोस्त स्वरा भास्कर तो कभी अपने सगे भाई की फिल्म का प्रमोशन करते हुए देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बॉलीवुड की ‘नीरजा’ के पास कोई फिल्म नहीं है।
जब सोनम कपूर से नई फिल्म साइन करने के बारे में पूछा गया तो सोनम कपूर ने कहा, “नहीं, मैंने कुछ साइन नहीं किया है और इस बात से मेरी थकान भाग रही है कि मैंने कुछ साइन नहीं किया है।”
उनका मानना है कि बीते कुछ सालों में फिल्मों में महिलाओं का चित्रण दमदार हुआ है। वह हालांकि मानती हैं कि मेहनताना को लेकर अभी भी अभिनेत्रियों के साथ भेदभाव होता है।
मेहनताने में होने वाले भेदभाव के बारे में उन्होंने कहा, “यह धीरे-धीरे बदल रहा है, लेकिन ‘नीरजा’ और मेरी फिल्मों ने कितनी कमाई की, इसके बावजूद अभी राह खुली नहीं है।
सोनम ने ‘नीरजा’ में पैन ऐम की फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की भूमिका निभाई थी। हालांकि, ख़बर है कि सोनम कपूर अपनी बहन रिया कपूर की फिल्म में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी। और कल्याण ज्वैलर्स के विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रही हैं। (आईएएनएस)