Thursday, December 5, 2024
HomeHollywood +18 वर्षीय टीवी स्टार काइली जेनर गर्भवती !

18 वर्षीय टीवी स्टार काइली जेनर गर्भवती !

लास एंजिलिस। ख़बर है कि 18 वर्षीय रियल्टी टीवी स्टार काइली जेनर गर्भवती हैं। जल्‍द ही वे अपने प्रेमी Tyga के बच्‍चे को जन्‍म देंगी।

इनटच वीकली डॉट कॉम ने लाइफ एंड स्‍टाइल का हवाला देते हुए लिखा है कि Kylie Jenner गर्भवती हैं। यह बच्‍चा उनके प्रेमी Tyga का है, जो पहले से एक तीन वर्षीय बच्‍चे का पिता है, जो Blac Chyna के संबंधों से जन्‍मा है।

 

हालांकि, रियल्टी टीवी स्टार काइली जेनर ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर पूमा विज्ञापन के लिए शूट की तस्‍वीर को साझा किया है।

kylie jenner in puma sheo

इस तस्‍वीर को देखकर लगता नहीं कि काइली जेनर गर्भवती हैं। काइली ने नए विज्ञापन में अपने सुडौल-सपाट पेट की खूबसूरती दिखाई है।

इस विज्ञापन को आधिकारिक रूप से शुक्रवार को जारी किया जाएगा। वे एक काले स्पोर्ट्स टॉप और रंगबिरंगे शार्ट्स में नजर आ रही हैं, जिसके उपर उन्होंने मैचिंग जैकेट पहन रखा है। एक तस्वीर में वह अपनी जैकेट को ऊपर उठाई हुई दिख रही हैं, जिससे उनका सपाट पेट पूरी तरह से नजर आ रहा है।

उन्होंने इस तस्वीर का शीर्षक दिया है, “अपनी सुघढ़ता की ताकत दिखाओ।”

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments