भले ही शाह रुख खान की फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल न कर पा रही हों, लेकिन, शाह रुख खान आज भी करोड़ों सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं।
भले अभी तक शाह रुख खान ने अपनी अगली फिल्म को लेकर कोई घोषणा नहीं की, लेकिन, उनका बैनर रेडचिल्लीज ने बॉब बिस्वास की शूटिंग आरंभ कर दी है।
हाल ही में शाह रुख खान डांस प्लस 5 नामक टीवी प्रोग्राम में पहुंचे। इस मौके पर शाह रुख खान ने अपने परिवार को लेकर कुछ बातें शेयर की, जिनको सुनकर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजायी। शायद, शाह रुख खान ने बात भी तालियां बजाने वाली की थी।
इस मौके पर जीरो अभिनेता शाह रुख खान ने अपना पुराना एक किस्सा शेयर करते हुए कहा , ‘हमने कभी हिन्दू-मुसलमान की बात नहीं की। मेरी बीवी हिन्दू है, मैं मुसलमान हूं और मेरे जो बच्चे हैं, वो हिन्दुस्तान हैं। कई बार जब वो स्कूल गए, तो वहां पर भरना पड़ता है कि रिलीजन क्या है?। तो जब मेरी बेटी छोटी थी, तो उसने स्कूल आकर मुझे से पूछा भी, पापा हम कौन से रिलीजन के हैं। मैंने उसे यही कहा कि हम इंडियन हैं यार, कोई रिलीजन नहीं है और होना भी नहीं चाहिए।’
इससे पहले शाह रुख खान ने अपने प्रशंसकों से बात करने के लिए #AskSRK हैशटैग का इस्तेमाल भी किया था, जिसमें लोगों ने मन आए सवाल पूछे, और शाह रुख खान ने उनका जवाब भी बड़ी समझदारी के साथ दिया था। एक प्रशंसक ने पूछा कि सर मन्नत में एक रूम रेंट पर चाहिए, कितने में पड़ेगा?, तो शाह रुख खान ने जवाब देते हुए कहा , ’30 साल की मेहनत में पड़ेगा।’