मुम्बई। जी हां, सनी देओल का बेटा करण देओल अगले महीने फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी फिल्म की शूटिंग फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकती है। इसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म का निर्देशन सनी देओल खुद करने जा रहे हैं। फिल्म में करण देओल के सामने सह-अभिनेत्री के रूप में नया चेहरा होगा।
हाल में ही सनी देओल ने चुनाव लड़ने को लेकर लगाए जा रहे अनुमानों पर यह कहते हुए विराम लगाया था कि वह अपने बेटे के डेब्यु पल पल दिल के पास को लेकर व्यस्त हैं, और कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ रहे। वैसे जल्द ही सनी देओल बॉबी देओल के साथ पोश्टर बॉयज के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।
फिल्म की पृष्ठभूमि में उत्तर भारत हो सकता है। इस फिल्म के लिए सनी देओल ने काफी लड़कियों के इंटरव्यू लिए हैं। लेकिन, अभी तक किसी एक चेहरे पर अंतिम मोहर नहीं लगाई। फिल्म की नायिका दिल्ली की लड़की का किरदार अदा करेगी।
उम्मीद है कि अभिनेता धर्मेंद्र के पोते करण देओल का डेब्यु भी बॉबी देओल और सनी देओल की तरह धमाकेदार होगा।