Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsसनी लिओनी के कंडोम विज्ञापन पर राजनीतिक दल को एतराज क्‍योंकि...

सनी लिओनी के कंडोम विज्ञापन पर राजनीतिक दल को एतराज क्‍योंकि…

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल सनी लिओनी अभिनीत टीवी कंडोम विज्ञापन पर विरोध की काली छाया पड़ चुकी है। हालांकि, इससे पहले सनी लिओनी के कंडोम विज्ञापन पोस्‍टरों को गोवा की बसों से उतरवाने का मामला सामने आया था।

जानकारी के मुताबिक सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के महिला विंग ने सनी लिओनी के एक विज्ञापन पर कड़ा एतराज व्‍यक्‍त किया है, जिसमें सनी लिओनी कंडोम का प्रचार करते हुए नजर आती हैं।

आरपीआई के महिला विंग की सचिव शीला गांगुर्दे ने जारी एक बयान में कहा, ‘इस विज्ञापन को देखकर महिला दर्शक शर्म महसूस करती हैं। परिवार के बीच बैठकर ऐसे विज्ञापनों को देख पाना महिलाओं के लिए मुश्‍किल है। यह विज्ञापन गलत संदेश देता है।’

पार्टी नेता ने कहा, ‘भारत आगे बढ़ रहा है और उसकी सोच में परिवर्तन आ रहा है। लेकिन, इसका ऐसा मतलब तो नहीं है कि आप टेलीविजन पर अश्‍लील प्रस्‍तुत करो।’

पार्टी ने सरकार को इस विज्ञापन का प्रसारण रोकने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। यदि ऐसा नहीं होता तो पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments