मुम्बई। जी हां, बेबी डॉल सनी लिओनी अपने शरीर के एक बेहद खूबसूरत भाग का बीमा लेना चाहेंगी यदि बीमा कंपनियां ऐसी व्यवस्था करती हैं।
इस बात का खुलासा फिल्म रईस में ‘लैला मैं लैला’ गाने पर थिरकने वाली सनी लिओनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है।
अभिनेत्री ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मुझे मेरा चेहरा सबसे प्यारा लगता है। यह मेरे शरीर का सबसे खूबसूरत भाग है। यदि बीमा कंपनियां ऐसी व्यवस्था मुहैया करवाएंगी तो मैं चेहरे का बीमा लेना चाहूंगी।’
दरअसल, इंटरव्यू में वन स्टैंड नाइट स्टार सनी लिओनी से पूछा गया था कि यदि आपको शरीर के किसी एक अंग का बीमा करवाना हो तो वो अंग कौन सा होगा।
चलते चलते… यूं ही बताते चलें.. कि सनी लिओनी को उनके मौजूदा पति डेनियल बीवर ने बिस्तर पर प्रपोज किया था। यदि किसी व्यक्ति ने सनी लिओनी को पहली बार गहने उपहार में दिए तो वो डेनियर बीवर था।