फ्लाइट से नहीं, बल्‍कि इस ट्रेन से दिल्‍ली जाएंगे शाह रुख खान

0
212

मुंबई। यदि आप अभिनेता शाह रुख खान की एक लाइव झलक पाने के लिए उत्‍सुक हैं तो यह ख़बर आपके लिए खुशख़बरी हो सकती है।

जी हां, रईस अभिनेता शाह रुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रचार के लिए सोमवार (23 जनवरी) को मुम्‍बई से दिल्‍ली रवाना होंगे। लेकिन, इस बार फिल्‍म स्‍टार शाह रुख खान फ्लाइट से नहीं बल्‍कि रेल मार्ग से दिल्‍ली तक का सफर तय करेंगे।

जानकारी के अनुसार अभिनेता शाह रुख खान अपनी टीम के साथ सोमवार शाम 5 बजे बॉम्बे सेंट्रल से रेल गाड़ी अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में बैठेंगे और मंगलवार को सुबह 10.55 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।

इस दौरान रेलगाड़ी बॉम्बे सेंट्रल से अंधेरी, बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, बडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।

उल्‍लेखनीय है कि इस साल शाह रुख खान फिल्म जगत में अपना 25वां साल पूरा करने जा रहे हैं। इस रेल सफर से शाह रुख खन की पुरानी यादें भी ताजा होंगी क्‍योंकि अभिनेता अपने सपनों को पूरा करने रेलगाड़ी से ही मुंबई में आए थे।

इस सफर के दौरान फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी, निर्देशक राहुल ढोलकिया भी उनके साथ होंगे।

-आईएएनएस/फिल्‍मी कैफे