मुम्बई। बोल्ड और ब्यूटीफुल अभिनेत्री सुरवीन चावला ने सोशल मीडिया पर नया फोटोशूट शेयर किया है, जो सुरवीन चावला के प्रशंसकों के दिलों की धड़कन को तेज कर रहा है।
खूबसूरत अदाकारा सुरवीन चावला जालीदार लिबास में दिखीं। पानी पर लेटी हुई सुरवीन चावला अपनी कामुक अदाओं से दिलों में आग लगा रही हैं।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह लिबास सुरवीन चावला पर काफी जंच रहा है और उनकी खूबसूरती को और निखार रहा है।
गौरतलब है कि शॉर्ट फिल्म चूरी अभिनेत्री सुरवीन चावला ने पिछले साल के अंत में अपने वैवाहिक जीवन का खुलासा करके अपने प्रशंसकों और फिल्म जगत को चकित कर दिया था।