सुशांतसिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक Disha Salian की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। फिल्म अभिनेता वरुण शर्मा की प्रबंधक Disha Salian की मौत बहुमंजिला इमारत से गिरने के कारण हुई है।
जब यह हादसा हुआ, उस समय Disha Salian अपने दोस्तों के साथ मलाड़ स्थित एक फ्लैट में मौजूद थी। वैसे तो Disha Salian का घर दादर में है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को Disha Salian अपने दोस्तों से डिनर पर मिलने के लिए पश्चिमी मलाड आई थी, जहां अभिनेता रोहन रॉय का फ्लैट है। रोहन रॉय का फ्लैट 12वीं मंजिल पर है।
इस मामले से संबंधित पुलिस अधिकारियों के अनुसार जब हादसा हुआ फ्लैट पर कुल छह दोस्त मौजूद थे। डिनर करने के बाद शराब पी रहे थे और इस दौरान Disha Salian खिड़की की ओर से गई और वहां से रात को करीब 1 बजे नीचे गिरी। लेकिन, पुलिस को इसकी जानकारी लगभग ढाई बजे के आस पास मिली।
सूत्रों के अनुसार Disha Salian को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में Disha Salian के दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय Disha Salian नशे में थी, ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि यह हादसा था या आत्महत्या।
उधर, अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत और वरुण शर्मा ने Disha Salian की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है।