Home Gossip/News अभिषेक चौबे की फिल्म की शूटिंग के लिए चंबल रवाना होंगे सुशांत सिंह राजपूत!

अभिषेक चौबे की फिल्म की शूटिंग के लिए चंबल रवाना होंगे सुशांत सिंह राजपूत!

0
अभिषेक चौबे की फिल्म की शूटिंग के लिए चंबल रवाना होंगे सुशांत सिंह राजपूत!

मुम्बई। हाल ही में सारा अली खान के साथ केदारनाथ की शूटिंग पूरी करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी अगली फिल्म ड्राइव के विशेष गाने की शूटिंग के लिए इजरायल पहुंच चुके हैं।

करण जौहर के बैनर तले बनने वाली फिल्म ड्राइव के विशेष गाने में जैकलीन फर्नांडीज और सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे। इस गाने की शूटिंग खत्म होते ही सुशांत सिंह राजपूत अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे, जिसका निर्देशन अभिषेक चौबे करने जा रहे हैं।

जानकारी मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के लिए नये साल की शुरूआत की व्यस्तता भरी रहने वाली है क्योंकि फरवरी महीने में सुशंत सिंह राजपूत अभिषेक चौबे की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे, जो चम्बल क्षेत्र में की जाएगी।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत अपने किरदार को करीब से समझने के लिए 12 जनवरी के आस पास चम्बल के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां पर अभिनेता सुशांत कुछ पूर्व डाकुओं से बातचीत करेंगे।

बता दें कि इस फिल्म में सुशांत पहली बार डाकू का किरदार निभाने जा रहे हैं। इस किरदार के लिए सुशांत को कुछ हद तक अपना भार कम भी करना पड़ेगा और बंदूक चलाने का प्रशिक्षण भी लेना होगा।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ भूमि पेडनेकर लीड भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में अभिनेता मनोज बाजपेयी भी अहम किरदार में दिखेंगे।

जानकारी के मुताबिक फिल्म निर्देशक अभिषेक चौबे चम्बल के लिए 8 जनवरी के आस पास निकल पड़ेंगे। दरअसल, निर्देशक अभिषेक चौबे अपनी फिल्म को हकीकत के करीब रखकर बनाना चाहते हैं।

इसके अलावा फिल्म के कलाकारों को भी बुलंदेखंडी बोली को अपने बोलने के ढंग में उतारना होगा। इस क्षेत्र में लगभग दो महीनों लंबा शूटिंग शेड्यूल रखा गया है।